Crackdown on Illegal Resorts and Hotels Along Riverbanks in Dehradun
देहरादून, 23 अक्टूबर 2025 : दून घाटी के पर्यटन स्थलों सहस्रधारा, गुच्चूपानी, मालदेवता, शिखर फॉल और किमाड़ी में नदी-नालों के किनारे अवैध रूप से बने होटलों और रिसॉर्ट्स पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इन निर्माणों की व्यापक जांच के आदेश देते हुए ऐसे सभी रिसॉर्ट, होटल और होमस्टे की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइटें तत्काल बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, कई रिसॉर्ट्स ने नदी क्षेत्रों में अतिक्रमण कर प्राकृतिक प्रवाह और चौड़ाई से छेड़छाड़ की है। पर्यटन के नाम पर हो रहे इन अनियंत्रित निर्माणों से न केवल पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है, बल्कि आपदा का खतरा भी बढ़ गया है। हाल ही में कार्लीगाड़ और मालदेवता क्षेत्र में आई आपदा को इस लापरवाही का प्रत्यक्ष परिणाम माना जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान डीएम बंसल ने बांडावाली खैरी मान सिंह क्षेत्र में एक रिसॉर्ट का निर्माण नदी की भूमि पर पाया। बताया गया कि रिसॉर्ट तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए नदी की धारा मोड़ दी गई, जिसके चलते पानी का रुख सड़क की ओर हो गया और करीब 150 मीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नदी-नालों और वन भूमि पर बने सभी व्यावसायिक निर्माणों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई तय है।
