Tehri Tragic Road Accident: Three Dead, Two Injured as Scorpio Falls 300 Meters into Gorge
टिहरी, 23 अक्टूबर 2025 : जनपद टिहरी के पावकी देवी मार्ग पर देर रात एक स्कॉर्पियो वाहन (संख्या UK07AC3409) अनियंत्रित होकर लगभग 200 से 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में श्यामपुर ऋषिकेश निवासी विमल कण्डियाल, राहुल कलुड़ा और आशिष कलुड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निखिल रमोला और तनुज पुंडीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक श्यामपुर ऋषिकेश से ग्राम सभा नाई में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट व्यासी से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अंधेरी रात के बावजूद एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रात्रिभर चले अभियान में कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शवों और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतकों के शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ की तत्परता और साहसिक प्रयासों से रेस्क्यू अभियान सफल रहा। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
