DM Mayur Dixit conducts surprise inspection of Roorkee Municipal Corporation, issues strict directives on cleanliness and revenue collection
रुड़की, 25 अक्टूबर 2025 : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को नगर निगम रुड़की का औचक निरीक्षण कर निगम के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, राजस्व वसूली, अभिलेख रखरखाव और कर्मचारियों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ पटलों पर अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नहीं है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित पटल सहायकों को रिकॉर्ड सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे जनहित कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इन्हें प्राथमिकता के साथ समय पर निपटाया जाए।
सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि पर्यावरण मित्रों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाए और उनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से दर्ज हो। उन्होंने कहा कि सफाई में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और क्षेत्रवासियों से फीडबैक लेकर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।
राजस्व और भवन कर वसूली के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर भी विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के पहचान पत्र शीघ्र जारी करने और सभी पटल सहायकों के कक्षों में नेम प्लेट लगाने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर व शिवानी, नायब तहसीलदार प्रवीण त्यागी समेत निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
