Mystery of Young Woman Found in Sack in Rudki Remains Unsolved After 868 Days
रुड़की, 26 अक्टूबर 2025 : बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि से पहले पुल के नीचे नदी किनारे प्लास्टिक के कट्टे में बंद मिली युवती की लाश का रहस्य अब तक अनसुलझा है। 10 जून 2023 की सुबह यह शव भैंसा-बुग्गी चलाने वाले व्यक्ति को दिखाई दिया। कट्टे से बाहर निकले पैरों को देखकर उसने पुलिस को सूचना दी।
जांच में यह पता चला कि युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल थी। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, गले पर रस्सी के निशान और शरीर पर चोट के कई निशान थे। हत्या की पुष्टि के बावजूद मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी और न ही हत्यारों का कोई सुराग मिला।
पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कई टीमें गठित कीं। सीआईयू और थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब तक जांच का दायरा फैलाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नदी किनारे के गांवों में पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस को शक था कि हत्या कहीं और हुई और शव हरिद्वार लाकर फेंका गया।
युवती के डीएनए सैंपल सुरक्षित कराए गए, लेकिन किसी भी परिवार ने शव पर दावा नहीं किया। इस लंबी और थकाऊ जांच के बाद, 25 अक्टूबर 2025 को पूरे 868 दिन बाद, पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाकर फाइल बंद कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भविष्य में यदि कोई नया सबूत या जानकारी मिलती है तो जांच फिर से शुरू की जा सकती है।
