Munikireti Murder: Youth Killed After Dispute with Friend, Accused Arrested
ऋषिकेश, 27 अक्टूबर 2025 : मुनिकीरेती क्षेत्र में शनिवार रात दोस्तों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि खारास्त्रोत वाइन शॉप के पास दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। इसी दौरान एक युवक ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश रेफर किया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान अजेंद्र कंडारी (30 वर्ष), पुत्र राय सिंह कंडारी, निवासी वार्ड नंबर-3, शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी दोनों आपस में परिचित थे और एक ही क्षेत्र में रहते थे।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने तत्काल जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय ठाकुर, पुत्र नरेश ठाकुर, निवासी गली नंबर-20, शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मुनिकीरेती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस अपील: क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस ने अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा है।
