CM Pushkar Singh Dhami shares tea and meals with ITBP soldiers at Milam border, salutes their spirit

मुनस्यारी, 29 अक्टूबर 2025 : चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम में बुधवार को एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी के जवानों के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लीं और भोजन साझा किया। इस दौरान सीमाओं की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ मुख्यमंत्री ने न सिर्फ बातचीत की बल्कि उनके जज्बे और देशभक्ति की भावना को सलाम किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी सीमाओं की रक्षा में जुटे हमारे जवान राष्ट्र की असली ताकत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि सीमांत इलाकों में रहने वाले नागरिकों और जवानों को बेहतर सुविधाएं मिलें।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से भी संवाद करते हुए क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांत गांवों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम’ तेजी से लागू किया जा रहा है।
धामी ने इस दौरान कई घोषणाएं भी कीं — जोहार क्लब मुनस्यारी में इनडोर स्टेडियम, ग्राम मिलम में नंदा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण और ग्राम बिल्जू में सामुदायिक मिलन केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।
आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, स्थानीय ग्रामीण और जवानों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र के लोगों के राष्ट्रप्रेम और समर्पण को नमन करते हुए कहा, “हमारे जवानों का जोश ही सीमाओं की सबसे मजबूत दीवार है।”
