Drone Surveillance Intensified After Leopard Attack in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग, 30 अक्टूबर 2025 : रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्त्यमुनि के जोंदला पाली गांव में बुधवार सुबह गुलदार ने एक ग्रामीण को निवाला बना लिया I
बुधवार सुबह पाली मल्ली गांव के रहने वाले मनवर सिंह बिष्ट (55 वर्ष) पुत्र स्व. मोहन सिंह बिष्ट सुबह पांच बजे खेत में हल लगाने गए थे I इस बीच घात लगाये गुलदार ने उन पर हमला कर दिया I उनकी मौके पर ही मौत हो गयी I
हमले से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, इस दौरान उनका शव नापखेत क्षेत्र में मिला।
सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) रुद्रप्रयाग रजत सुमन और उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया के नेतृत्व में वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जांच में पुष्टि हुई कि ग्रामीण की मौत गुलदार के हमले से हुई है। विभाग ने तत्काल राहत के तौर पर मृतक के परिजनों को एक लाख 80 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।
वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्यूआरटी और आरआरटी को सक्रिय कर दिया है। टीमों द्वारा पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, बच्चों को स्कूल आने-जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
ड्रोन से रखी जा रही गुलदार पर नजर
डीएफओ रजत सुमन ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप, ड्रोन और फॉक्स लाइट जैसे आधुनिक उपकरणों की सहायता ली जा रही है। इसके अलावा, गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है और आसपास के संवेदनशील इलाकों में भी विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।
