Traffic Diversion in Dehradun on Friday for Run for Unity, Prakash Parv, and Jain Procession
‘रन फॉर यूनिटी’, प्रकाश पर्व और जैन शोभायात्रा के चलते कई मार्गों पर यातायात रहेगा प्रभावित
देहरादून, 30 अक्टूबर 2025 : शुक्रवार (31 अक्टूबर) को शहर में एक साथ तीन बड़े आयोजन होने जा रहे हैं—‘रन फॉर यूनिटी’, प्रकाश पर्व की शोभायात्रा और श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की शोभायात्रा। इन कार्यक्रमों को देखते हुए दून पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अनावश्यक रूप से प्रभावित मार्गों पर न निकलें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
1. रन फॉर यूनिटी (सुबह कार्यक्रम)
सुबह घंटाघर से शुरू होकर बिंदाल कट, जीटीसी हेलीपैड, सीएसडी तिराहा, एनेक्सी तिराहा होते हुए शौर्य स्थल चीड़बाग तक रूट रहेगा।
इस दौरान घंटाघर, बिंदाल कट, दर्शनलाल चौक, किशननगर चौक, सर्किट हाउस तिराहा, एनेक्सी तिराहा और दिलाराम चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
वाहनों को वैकल्पिक मार्गों जैसे लैंसडौन चौक, पोस्ट ऑफिस रोड और किशननगर की ओर मोड़ा जाएगा।
2. प्रकाश पर्व शोभायात्रा (दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक)
यह शोभायात्रा गुरुद्वारा पटेलनगर से सहारनपुर चौक, लक्खीबाग, दर्शनी गेट, पलटन बाजार, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, सुभाष रोड होते हुए गुरुद्वारा श्री नानक निवास तक जाएगी।
इस दौरान मुख्य बाज़ार क्षेत्रों—पलटन बाजार, धामावाला, सुभाष रोड और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक आंशिक रूप से डायवर्ट रहेगा।
एमकेपी चौक, सीएमआई और रेसकोर्स चौक से यातायात को रोक-रोककर छोड़ा जाएगा।
3. जैन शोभायात्रा (सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक)
श्री पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला से शुरू होकर आढ़त बाजार, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, कोतवाली, धामावाला, सर्राफा बाजार, पीपल मंडी, राजा रोड और प्रिंस चौक से होकर पुनः जैन धर्मशाला तक जाएगी।
इस दौरान सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक और हरिद्वार रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
पुलिस की अपील
देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि शुक्रवार को यथासंभव टू-व्हीलर का उपयोग करें, पार्किंग स्थलों (रेंजर्स ग्राउंड और एमडीडीए पार्किंग घंटाघर) का उपयोग करें, और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन कर शहर यातायात को सुचारु बनाए रखने में सहयोग दें।
