Dehradun VVIP Visit: Traffic Diversion Plan Nov 2–3, 2025
देहरादून, 01 नवंबर 2025 : देहरादून शहर में 2 और 3 नवंबर को होने वाले वीवीआईपी कार्यक्रमों के मद्देनज़र पुलिस विभाग ने विस्तृत यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। दो दिनों तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इन मार्गों पर यात्रा से बचें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
🚦 02 नवंबर 2025: GTC हेलीपैड से वीवीआईपी प्रवास स्थल तक रूट प्लान
🔸 वीवीआईपी की लैंडिंग से 10 मिनट पहले केमब्रियन हॉल स्कूल से GTC हेलीपैड जाने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा।
🔸 वाटिका तिराहा से पोस्ट ऑफिस तिराहा की ओर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
🔸 दिलाराम चौक से कैण्ट रोड और राजभवन मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
🔸 धोरण पुल और मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रूट (आईटी पार्क या साईं मंदिर मार्ग) से भेजा जाएगा।
🔸 कालीदास रोड से कैण्ट क्षेत्र में भी ट्रैफिक रोका जाएगा।
🛣️ 03 नवंबर 2025: विधानसभा और हेलीपैड रूट पर डायवर्जन
✳️ प्रवास स्थल से विधानसभा तक
🔹 मसूरी डायवर्जन और ग्रेट वैल्यू मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
🔹 आराघर, फव्वारा चौक, धर्मपुर, इनकम टैक्स चौक पर आवागमन सीमित रहेगा।
🔹 रिस्पना पुल – नेहरू कॉलोनी तिराहा – विधानसभा तिराहा मार्ग पर अस्थायी रोक।
✳️ प्रवास स्थल से GTC हेलीपैड तक
🔹 वीवीआईपी के प्रस्थान के दौरान दिलाराम चौक, राजभवन मार्ग, वाटिका तिराहा आदि से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
🔹 कैंब्रियन हॉल – GTC हेलीपैड के आसपास ट्रैफिक अस्थायी रूप से रोका जाएगा।
🚛 03 नवंबर को भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री (सुबह 7 से रात 9 बजे तक)
🔸 आशारोड़ी, नया गांव, नेपाली फार्म और रानीपोखरी से आने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
🔸 आईएसबीटी और रिस्पना पुल की ओर जाने वाले मार्गों पर भी भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी।
📢 पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान गूगल मैप और ट्रैफिक अपडेट्स पर नज़र रखें तथा यातायात व्यवस्था में सहयोग दें।
