Jyolikot Tempo Traveller Accident in Nainital: 2 Dead, 15 Injured, 1 Missing
नैनीताल, 2 नवम्बर 2025 : जनपद नैनीताल के ज्योलिकोट आमपड़ाव के पास देर रात एक टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 15 मीटर नीचे जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी तलाश एसडीआरएफ कर रही है।
शुक्रवार देर रात इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से सब-इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। वाहन गहरी खाई में गिरा हुआ था, जिसमें कुल 18 लोग सवार थे।
एसडीआरएफ जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 घायलों को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी अस्पताल भेजा। वहीं, दो मृतकों के शवों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना पर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
देर रात हुए इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस और एसडीआरएफ टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
