Dehradun Road Accident: Tractor Loaded with Mining Material Runs Over Biker, One Killed
देहरादून,7 नवंबर 2025 : प्रेमनगर क्षेत्र गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे का साक्षी बना, जब मीठी बेरी मार्ग पर महेंद्र चौक के पास खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में 28 वर्षीय युवक शुभम गैरोला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार शुभम विदेश में नौकरी जॉइन करने के लिए दो दिन बाद रवाना होने वाला था, लेकिन अचानक हुआ यह हादसा उसके परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ा।
घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। शुभम किसी काम से प्रेमनगर बाजार जा रहा था, तभी परवल की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन ने शुभम को कई मीटर तक घसीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हुआ और मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था।
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और गुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया। भीड़ ने ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि खनन सामग्री ढोने वाले ट्रैक्टर दिनभर बिना किसी नियंत्रण के तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोगों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और खनन वाहनों की सख्त निगरानी की मांग उठाई।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार ने बताया कि शुभम का परिवार उसकी विदेश यात्रा की तैयारियों में लगा था। वह बेहतर भविष्य के लिए नौकरी के उद्देश्य से बाहर जाने वाला था, लेकिन यह हादसा उसके पूरे परिवार के सपनों को चूर-चूर कर गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और जाम खुलवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमनगर पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
