Gubara Clinic Launched in Rudraprayag for Free Type-1 Diabetes Care
रुद्रप्रयाग, 10 नवंबर2025। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में टाइप-1 मधुमेह से पीड़ित बच्चों और युवाओं के लिए विशेष “गुबारा” क्लीनिक की शुरुआत हो गई है। जन्मजात और बचपन से मधुमेह से जूझ रहे रोगियों को अब जिले में ही निःशुल्क उपचार, नियमित देखभाल और सतत चिकित्सकीय निगरानी की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। क्लीनिक में टाइप-1 मधुमेह रोगियों के लिए नियमित इंसुलिन मॉनीटरिंग, इंसुलिन उपलब्धता, आवश्यक जांच और मधुमेह मॉनिटरिंग किट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। गैर-संचारी रोग एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यह सेवा रोगियों के उपचार और निगरानी को अधिक प्रभावी बनाएगी।
सीएमओ के अनुसार अब तक छह टाइप-1 मधुमेह रोगियों का पंजीकरण किया जा चुका है और उन्हें मॉनिटरिंग किट भी उपलब्ध करा दी गई है। जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में मधुमेह जांच की सुविधा मौजूद है। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध टाइप-1 मधुमेह रोगियों को जिला चिकित्सालय में संचालित गुबारा क्लीनिक में पंजीकरण के लिए अनिवार्य रूप से रेफर किया जाए।
