Leopard Attacks in Uttarakhand: Two Killed in Pauri and Champawat Districts
पौड़ी, 13 नवंबर 2025 :उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में एक वृद्धा पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि चंपावत जिले में एक ग्रामीण का अधखाया शव बरामद हुआ। दोनों घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के बकरीगाड गांव की 70 वर्षीय रामी देवी बंदूनी गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार उन्हें बुरी तरह घायल कर चुका था। स्थानीय लोग किसी तरह उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में भी गुलदार ने एक ग्रामीण को निशाना बनाया। मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक गांव के 45 वर्षीय भुवन राम मंगलवार से लापता थे। बुधवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया। देर रात जंगल में उनका अधखाया शव बरामद किया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने दोनों जगहों पर निरीक्षण कर स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2025 में अब तक गुलदार के हमलों में छह लोगों की मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई तेज करे, ताकि लोगों में फैले भय को कम किया जा सके।
