Ghansali Car Accidents: One Dead, SDRF Saves Driver in Separate Rescue
घनसाली में दो सड़क हादसे: एक की मौत, दूसरे को एसडीआरएफ ने बचाया
घनसाली, 23 नवंबर 2025 ; टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में बीते 24 घंटों के भीतर दो अलग-अलग सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। एक दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई ने एक गंभीर घायल की जान बचा ली।
पहला हादसा बढ़ियार गांव के पास हुआ। सूचना मिलते ही थाना घनसाली से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर करीब 50–60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और कार में सवार एकमात्र व्यक्ति बेलप सिंह गुसाईं (55 वर्ष) निवासी टिहरी गढ़वाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अंधेरा और दुर्गम भू-भाग की चुनौती के बीच एसडीआरएफ ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से शव को खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।
दूसरा हादसा देर रात पिलखी–बनजोरी मार्ग के पास घटित हुआ। यहां एक इको कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। एसडीआरएफ की टीम तुरंत रेस्क्यू अभियान में जुट गई। गहरी खाई और मुश्किल रास्ते के बावजूद टीम ने चालक धर्मानंद सेमवाल (55 वर्ष), निवासी ग्राम जमोलना, को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सुरक्षित बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जहां से उन्हें एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया।
लगातार हो रहे सड़क हादसे पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन सुरक्षा और सड़क सुधार की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयासों ने एक बार फिर साबित किया कि आपात स्थितियों में उनकी भूमिका जीवन रक्षक सिद्ध होती है।
