टिहरी : चमोली के जिलाधिकारी पर आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी ने अभद्रता का आरोेप लगाया है। इसके विरोध में प्रदेश के जिला आबकारी अधिकार एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके तहत सभी कार्मिक तीन अप्रैल को देहरादून में एकत्रित होकर प्रमुख सचिव और आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंंपेंगे। चेतावनी दी गई कि यदि मांगे न मानी गईं तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में आरोप लगाया है कि बीती 18 मार्च को उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। इसके बाद 31 मार्च को भी जिलाधिकारी ने कार्यालय बुलाकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। पत्र में कहा गया है कि इस कारण वह अपने स्थानांतरण का भी अनुरोध कर चुके हैं।
