विशाखापत्तनम : भारतीय नौसेना ने इतिहास रच दिया। सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया नौ सेना की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। तीन जुलाई को भारतीय नौसेना ने आइएनएस डेगा, विशाखापत्तनम में दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन का जश्न मनाया। इस अवसर पर तीन जुलाई को लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल और सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया को रियर एडमिरल जनक बेवली, ACNS (एयर) से प्रतिष्ठित ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से सम्मानित किया गया। सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया नौसेना विमानन की लड़ाकू शाखा में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने बाधाओं को तोड़ते हुए नौसेना में महिला लड़ाकू पायलटों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त किया है। नौ सेना ने अपने एक्स हैडिल पर आस्था पुनिया की तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया है।