पिथाैैैैैरागढ : मौसम के तीखे तेवरों का असर आदि कैलाश यात्रा पर भी पडा है। वर्तमान हालात को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मददेनजर को इनरलाइन परमिट जारी करना अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। उत्तराखंड में जारी भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने यह फैसला लिया है।पिथौरागढ के अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा के लिए जारी किए जाने वाले इनरलाइन परमिट पर रोक लगा दी है। अब अगले आदेश तक कोई नया परमिट जारी नहीं किया जाएगा।
बता दें कि आदि कैलाश यात्रा चीन सीमा से सटे संवेदनशील और कठिन इलाकों से होकर गुजरती है, जहां मानसून में रास्ते बेहद खतरनाक हो जाते हैं। इसलिए फिलहाल यात्रियों को आदि कैलाश यात्रा और ॐ पर्वत के लिए सितंबर तक का इंतजार करना होगा।
(साभार : पीबी)