नई दिल्ली (पीबी) : भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए 14 दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन Axiom-4 मिशन के चारों अंतरिक्ष यात्री फिलहाल पृथ्वी पर लौटते नहीं दिख रहे हैं। शुभांशु समेत चारों अंतरिक्ष यात्री 14 दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए गए थे। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने जानकारी दी है कि दल की वापसी अब 14 जुलाई से पहले संभव नहीं है।
वही Axiom Space ने मिशन के 14वें दिन का अपडेट जारी करते हुए बताया कि शुक्ला समेत पूरा दल अनुसंधान गतिविधियों की एक विस्तृत शृंखला में व्यस्त है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सूक्ष्मगुरुत्व में बीज अंकुरण, सूक्ष्म शैवालों और क्रॉप जेनेटिक्स से जुड़े कई प्रयोग किए हैं, जो भविष्य में अंतरिक्ष में टिकाऊ खेती और जीवन समर्थन प्रणालियों के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष यात्रियों के मानसिक स्वास्थ्य, मांसपेशियों की शक्ति बनाए रखने और स्मार्टफोन आधारित सेंसर की सटीकता पर भी शोध में भाग लिया।
Falcon रॉकेट द्वारा SpaceX Dragon कैप्सूल ‘Grace’ 25 जून को लॉन्च हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ा। शुक्ला सहित मिशन दल ने 27 जून से वैज्ञानिक कार्य शुरू किए, जो अब 60 प्रयोगों तक पहुँच चुके हैं, जिनमें से कई ISRO-NASA के सहयोग से हैं। हालांकि ESA ने स्पष्ट किया है कि वापसी की तिथि अब तक तय नहीं है और यह Dragon यान के अनडॉकिंग पर निर्भर करेगी।