नई दिल्ली : प्रसार भारती और हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताओं के प्रसारण के लिए तीन वर्ष के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके तहत सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स ओटीटी और प्रसार भारती के अन्य प्लेटफॉर्म से प्रसारित किए जाएंगे। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी और हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक आनन्देश्वर पांडेय ने समझौते का आदान–प्रदान किया। प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस समझौते का उद्देश्य देश में इस खेल की पहुंच बढ़ाना और प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है।