चमोली : मानसून में पहाडों में चुनौतियां भी पहाड सरीखी हो गई है। बारिश के चलते नदी नाले उफनते नदी नाले जिंदगी पर भारी पड रहे हैं। चमोली जिले में गौचर के पास पनाई गांव में पांच बच्चे बरसाती नदी में फंस गए। इन में से दो तेज बहाव की चपेट में आ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीन को तो सकुशल बचा लिया, लेकिन दो बेहाशी की हालत में मिले। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार हेतु घटनास्थल से लगभग 03 किलोमीटर की दूर मुख्य सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।