नई दिल्ली (पीबी) : भारी बारिश और भूस्खलन जैसी परिस्थितियों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। यह यात्रा दोनो मार्गों बालटाल और पहलगाम से अस्थायी रुप से स्थगित रहेगी। अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि वे मौसम में सुधार होने तथा मार्ग के यात्रा के लिए सुरक्षित हो जाने तक अपने-अपने आधार शिविरों में ही रहें। अब श्रद्धालु मौसम अनुकूल होने पर यहां से रवाना होंगे।
2025 की अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 2.47 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंची पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। इस साल यह पहला मौका है जब जम्मू से तीर्थयात्रा एक दिन के लिए रोकी गई है। 3 जुलाई को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से 2.35 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री इस बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। 38 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी।