एक मशहूर शेर है, ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है। यह प्यार का पैमाना ही है, जिसमें सब्र के लिए कोई जगह नहीं और यह दिल ही है जिस पर उम्र का भी जोर नहीं । शायद यही वजह है कि बेल्जियम के एक 76 वर्षीय बुजुर्ग जब 760 किलोमीटर का सफर तय अपनी प्रेमिका से मिलने फ्रांस पहुंचे तब उन्हें पता चला कि वह आन लाइन रोमांस फ्राड का शिकार हो चुके हैं।
इन दिनों पश्चिमी मीडिया में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। हुआ यूं कि बेल्जियम के 76 वर्षीय मिशेल की पत्नी का चार साल पहले निधन हो चुका है। कुछ सप्ताह पहले अकेलेपन से जूझ रहे मिशेल की मुलाकात सोशल मीडिया पर एक महिला से हुई। महिला ने अपना नाम सोफी वुज़ेलोद बताया और कहा कि वह वर्ष 2007 में मिस फ्रांस प्रतियोगिता की रनर-अप रह चुकी है। दोनों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संवाद भी होने लगा। इस बीच मिशेल अपनी प्रेेेेमिका को पैसे भी भेजते रहे। पिछले दिनों दोनों ने मुलाकात का समय तय किया। नौ जुलाई को मिशेल अपनी प्रेमिका से मिलने पेरिस से करीब चार सौ किलोमीटर दूर सेंट-जूलियन स्थित उस घर में पहुंचे जहां का उन्हें पता दिया गया था। बाहर उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम फैबियन बताया। फैबियन ने उनसे परिचय पूछा तो मिशेल ने जवाब दिया कि वह सोफी के होने वाले पति हैं। इस पर फैबियन ने तपाक से कहा कि मैं उनका वर्तमान पति हूं। सोफी ने मिशेल को बताया कि वह तो उन्हें जानती ही नहीं है। सोफी ने कहा कि वह ठगी का शिकार हुए हैं। बातों बातों में मिशेल ने फैबियन को बताया कि उन्होंने स्कैमर्स को 35,000 डालर (3 लाख 16 हजा रुपये) दे दिए हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर फैबियन का जागरूक करने वाला वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है।