देहरादून : उत्तराखंड में कल रात से मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। पहाड से लेकर मैदानों तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वाहन तक देहरादून, पौडी, टिहरी और हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है। मौसम के मिजाज को देखते हुए पौडी, देहरादून और नैनीताल जिलों में स्कूलों और आंगनवाडी केंद्रों में पहले ही अवकाश घोषित किया जा चुका है।
मौसम केंद्र से जारी चेतावनी के अनुसार देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत और उधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश के साथ ही 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की गति से झोंकदार हवाएं भी चल सकती हैं।