केदारनाथ से लौट रहे 1550 यात्रियों को सुरक्षा बलों की निगरानी में पार कराया गया डेंजर जोन
रुद्रप्रयाग : देर रात भारी बारिश के बाद केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर मलबा आ गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने यात्रियों को धाम के प्रमुख पडाव सोनप्रयाग में ही रोक दिया, जबकि गौरीकुंड की ओर से लौटने वालों को सुरक्षा बलों की निगरानी में पार कराया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार दोपहर तक 1550 यात्रियों को सुरक्षित निकाल सोनप्रयाग भेजा गया।
संबंधित विभागों की टीमें मलबा साफ करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा हैै।केदारनाथ जाने का प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को फिलहाल गौरीकुंड और सोनप्रयाग में रोक दिया गया है।