Doon Police bike theft gang
Doon Police bike theft gang : देहरादून, 27 जुलाई, 2025 : दून पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 नाबालिगों को पकडा है, जबकि एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस गैंग से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 04 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें 03 बुलेट और 01 स्प्लेंडर शामिल हैं।
फिल्मी स्टाइल में कर रहे थे शराब तस्करी , सीक्रेट केबिन से 72 बोतलें बरामद
प्रेमनगर निवासी अनिल कुमार की बुलेट चोरी होने की ई-एफआईआर के बाद, एसएसपी देहरादून के निर्देश पर थाना प्रेमनगर में दो टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज और पुरानी चोरियों के रिकॉर्ड खंगालने पर पुलिस को कुछ कम उम्र के लड़कों द्वारा बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने की सूचना मिली।
26 जुलाई को चौकी गेट, झाझरा प्रेमनगर में चेकिंग के दौरान सेलाकुई की ओर से आ रहे दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार 05 युवकों को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने दोनों बुलेट मोटरसाइकिलों को प्रेमनगर और नेहरूकॉलोनी से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके से 04 नाबालिगों को संरक्षण में लिया और 01 बालिग अभियुक्त यश शर्मा (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। यश की निशानदेही पर एक और बुलेट और एक स्प्लेंडर बाइक टी स्टेट, प्रेमनगर की झाड़ियों से बरामद की गईं।
पूछताछ में सामने आया कि ये नाबालिग महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे और जानते थे कि पुलिस नाबालिगों को जेल नहीं भेजती। इनमें से तीन पहले भी राजपुर में वाहन चोरी में पकड़े गए थे। गैंग पुरानी बुलेट मोटरसाइकिलों को निशाना बनाता था क्योंकि उनमें मास्टर चाबी लग जाती थी और उनके पुर्जे बेचे जा सकते थे। चोरी के वाहनों को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में बेचने की फिराक में थे, लेकिन बॉर्डर पर सघन चेकिंग के कारण वे सफल नहीं हो पाए। चोरी के बाद ये नंबर प्लेट हटा देते थे ताकि पकड़े न जा सकें।
सभी 04 विधि विवादित किशोरों को बाल न्यायालय के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह हरिद्वार भेजा गया है, जबकि बालिग अभियुक्त यश शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।