Uttarakhand Panchayat Elections: Final Turnout 69.16%, Women Voters Lead with 74.42%
Uttarakhand Panchayat election turnout women : जबरदस्त रहा आधी आबादी का उत्साह, 74.42 प्रतिशत महिलाओं ने किया मताधिकार का उपयोग
64.23 प्रतिशत पुरुषों ने की मतदान में भागीदारी, 31 जुलाई को होगी मतगणना
Uttarakhand Panchayat election turnout women : देहरादून, 29 जुलाई : उत्तराखंड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में हुए मतदान के अंतिम आंकडे जारी कर दिए गए हैं। पहले और दूसरे चरण में कुल मिलाकर 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने आंकडे जारी करते हुए जानकारी दी कि इसमें महिलाओं का प्रतिशत 74.42 रहा, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.23 रहा। अब 31 जुलाई को पता चलेगा कि मतदान के इस उत्साह का जश्न कौन मनाएगा।
पंचायत चुनाव में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। दोनों चरणों में आधी आबादी ने बढचढ कर हिस्सा लिया। दूसरे चरण में कुल 70 फीसद मतदान हुआ था। इसमें महिलाओं का प्रतिशत 74.5, जबकि पुरुषों का 65.5 रहा। इससे पहले 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान हुआ था। इसमें 73 फीसद महिलाओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया, जबकि पुरुषों के मामले में यह सिर्फ 63 प्रतिशत रहा। प्रथम चरण में प्रदेश में कुल 68 फीसद मतदान हुआ। 12 जिलों के 49 ब्लाक के में हुए प्रथम चरण के मतदान में 6049 पदों पर 17829 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाई। पंचायत चुनाव में इस बार प्रदेश में कुल 4777072 मतदाता थे। राज्य में हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों के 89 विकास खंडों में सदस्य ग्राम पंचायत के 55587, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर निर्वाचन कराया गया। प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2310996, पुरूष मतदाताओं की संख्या 2465702 और अन्य मतदाताओं की संख्या 374 है।