National Education Policy 2020 Birpur : PM Shri Kendriya Vidyalaya Birpur Celebrates 5 Years of NEP 2020 | Dehradun News
National Education Policy 2020 Birpur : देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के पाँच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर, देहरादून में आज एक भव्य अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया गया। यह आयोजन देश भर में हुए समारोहों का हिस्सा था, जिसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत मंडपम से किया।
बीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल अतीत हेनसन विशिष्ट अतिथि थे। एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य बसंती खंपा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय को उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री विद्यालयों में चुना गया है, जिसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ-साथ चरित्र, नैतिकता, अनुशासन और संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन और स्वच्छ वातावरण की सराहना की। इस अवसर पर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाँच वर्ष पूरे होने पर विद्यालय को राष्ट्र को समर्पित करने संबंधी पट्टिका का अनावरण भी मंत्री जोशी के कर-कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, सभी विद्यार्थियों को भारत मंडपम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का ऑनलाइन सीधा प्रसारण दिखाया गया। विद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती अलका तड़याल, मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डी.एम. लखेड़ा सहित कई वरिष्ठ शिक्षक और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सफलता और इसके माध्यम से शिक्षा में आ रहे सकारात्मक बदलावों का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बना।