Dehradun DM Suspends Man’s Gun License for Threatening Wife
Dehradun gun license suspended : कूट रचित दस्तावेजों से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने की भी है शिकायत
Dehradun gun license suspended : देहरादून , 3 अगस्त 2025 : जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पति का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया है और उसकी रिवाल्वर जब्त करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई उस महिला की गुहार पर की गई, जिसने बताया कि उसका पति आए दिन उसे रिवाल्वर दिखाकर डराता और धमकाता था।
जिलाधिकारी कार्यालय में महिला ने 1 अगस्त को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति दहेज की मांग करता है और उसे शस्त्र से डराकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने लोक शांति और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पति का शस्त्र लाइसेंस (सं०-311) निलंबित कर दिया।
डीएम बंसल ने नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वह आरोपी का रिवाल्वर तुरंत जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखें। इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने आरोपी को 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया है, जिसके बाद उसके लाइसेंस को स्थायी रूप से रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।