CM Dhami Reaches Dharali to Assess Damage, PM Modi Assures Full Support
CM Dhami Dharali visit : राहत कार्यों के लिए मातली हेलीपैड पर सभी तैयारियां
धराली को खाली करा लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा
CM Dhami Dharali visit : देहरादून, 06 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थोडी देर पहले ही हेलीकाप्टर से धराली के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पर फोन से बात कर हालात की जानकारी ली। इस बीच धराली से करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है और उत्तरकाशी के पास मातली हेलीपैड को पूरी तरह से तैयार रखा गया है। पीएमओ, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री लगातार सेना और आईटीबीपी के संपर्क में हैं।
उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदा के बाद हालात दुष्कर बने हुए हैं। इलाके में बिजली और संचार सेवाएं भी लडखडाई हुई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल आंध्र प्रदेश का दौरा बीच में ही छोडकर देहरादून लौटे और राहत एंव बचाव अभियान का मोर्चा संभाल लिया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्र में कैंप कर सकते हैं। इस दौरान वह धराली बाजार, हर्षिल एवं आस-पास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण करने के साथ ही राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियाँ समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।