Dehradun flood rescue : One Child Dies, Another Rescued After Falling into Flooded Canal in Dehradun
Dehradun flood rescue : देहरादून, 10 अगस्त 2025 : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण देहरादून में उफान पर आए एक नाले में बह गए दो बच्चों को बचाने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यह घटना आज दोपहर करीब 2:45 बजे शांति विहार क्षेत्र में हुई, जब कंट्रोल रूम को दो बच्चों के नाले में बहने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस बल आपदा नियंत्रण उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर पहुँचा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और 10 वर्षीय आहिल (पुत्र साहिद, निवासी सपेरा बस्ती) को उफनते नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसे तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
हालांकि, इस घटना में बहे दूसरे बच्चे, 12 वर्षीय सलमान (पुत्र टिंकू अंसारी, निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार), को बचाने के प्रयास सफल नहीं हो पाए। पुलिस टीम ने उसकी लगातार तलाश जारी रखी और आखिरकार उसका शव दून यूनिवर्सिटी रोड, मोथरोवाला (थाना नेहरू कॉलोनी) से बरामद किया गया। सलमान के शव को 108 एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है, और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।