Uttarakhand schools closed due to rain : Heavy Rain Alert: Uttarakhand Schools Closed in Dehradun, Bageshwar on Orange Alert
Uttarakhand schools closed due to rain : देहरादून : उत्तराखंड में अगले दो घंटे भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। मौसम के अलर्ट पर देहरादून जिले में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाडी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
देहरादून स्थित राज्य मौसम केंद्र के अनुसार बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के चलतेे ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि देहरादनू , दिहरी , पौड़ी एवं नैनीताल जनपदों के लिए भी यलो अलर्ट है।