CM Dhami Orders Strict Action & CBCID Probe into Nainital-Betalghat Incidents
देहरादून, 19 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में नैनीताल और बेतालघाट में हुई घटनाओं को गंभीरता से लिया है, जिसके मद्देनजर उन्होंने निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच कुमाऊं मंडल के आयुक्त द्वारा की जाएगी, और उन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
इन घटनाओं के बाद, मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रशासनिक कदम उठाते हुए बेतालघाट में हुई फायरिंग और अन्य घटनाओं को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का तबादला जनपद से बाहर करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, थानाध्यक्ष तल्लीताल को भी नैनीताल जनपद से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी स्पष्ट किया है कि नैनीताल और भवाली में हुई घटनाओं, तथा इस दौरान दर्ज सभी प्राथमिकियों (FIR) की विस्तृत जांच अब सीबीसीआईडी (CBCID) द्वारा की जाएगी। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।