Kaliyar Urs Pakistani pilgrims :Pakistani Pilgrims Barred from Kaliyar Urs Amidst India-Pakistan Tensions
Kaliyar Urs Pakistani pilgrims :रुड़की, 21 अगस्त 2025: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तल्खी का असर अब रुड़की के पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की दरगाह पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स पर भी देखने को मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस वर्ष उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा देने से इनकार कर दिया है।
हर साल पाकिस्तान से लगभग 100 जायरीनों का एक जत्था इस उर्स में शामिल होने के लिए भारत आता था। पिरान कलियर का उर्स देश-विदेश से लाखों जायरीनों को अपनी ओर आकर्षित करता है, जो सूफी संत साबिर पाक की दरगाह पर हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।
इस वर्ष 757वां सालाना उर्स 24 अगस्त से शुरू होकर 17 दिनों तक चलेगा। हालांकि, “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई कड़वाहट के चलते, भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों को वीजा न देने का फैसला किया है। यह निर्णय दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को दर्शाता है, जिसके कारण धार्मिक आयोजनों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।