Uttarakhand heavy rain : Uttarakhand Weather: Orange Alert for Heavy Rain in Dehradun and 7 District
Uttarakhand heavy rain : देहरादून, 25 अगस्त 2025: उत्तराखंड में फिलहाल मौसम के मिजाज तल्ख ही बने रहेंगे। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी समेत सात जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में नदियों का उफान भयभीत करने वाला है। रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा चेतावनी रेखा के करीब बह रही हैं तो देवप्रयाग में गंगा के तेवर भी तल्ख हैं। ऋषिकेश और हरिद्वार समेत विभिन्न तटवर्ती शहरों में लोगों को घाटों से दूर रहने की सलाह दी गई है। मौसम की मार से चार धाम हाईवे समेत ग्रामीण संपर्क मार्ग भी छलनी हैं। सडकों पर बार-बार मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है।
देहरादून स्थित राज्य मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश में देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी के साथ ही टिहरी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।