Uttarakhand athlete gold : Uttarakhand’s Ankita Dhyani Wins Gold, Aniket Kala Clinches Bronze at National Athletics
Uttarakhand athlete gold : देहरादून, 25 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 64वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया है। 20 से 24 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला एथलीट अंकिता ध्यानी ने महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब हासिल किया।
पौड़ी गढ़वाल की अंकिता ध्यानी ने 3000 मीटर स्टीपल चेज में 9:44.83 सेकंड के शानदार समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पुरुषों के गोला फेंक (शॉट पुट) इवेंट में देहरादून के अनिकेत काला ने 18.09 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड से कुल 10 एथलीटों (4 पुरुष और 6 महिला) ने हिस्सा लिया। अनिकेत और अंकिता के मेडल जीतने के अलावा अन्य एथलीटों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इन खिलाड़ियों की सफलता ने उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की नई उम्मीद जगाई है।