Uttarakhand STF Busts Rs 66 Lakh Cyber Fraud Gang in Dehradun
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने ‘CryptoPromarkets’ नामक फर्जी निवेश योजना के जरिए एक व्यक्ति से 66 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। आरोपियों की पहचान नितिन गौर और निक्कू बाबू के रूप में हुई है, जो नोएडा के रहने वाले हैं।
यह मामला तब सामने आया जब हरिद्वार के रुड़की निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसने गूगल पर एक फेसबुक विज्ञापन देखा, जिसमें एक न्यूज़ चैनल के लोगो के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो चल रहा था। इस वीडियो में 21,000 रुपये के निवेश पर सात दिनों में 6.5 लाख रुपये का रिटर्न देने का वादा किया गया था। इस झांसे में आकर पीड़ित ने दिए गए लिंक पर पंजीकरण कराया।
इसके बाद, साइबर अपराधियों ने खुद को कंपनी का अकाउंट मैनेजर बताकर पीड़ित से 7 मई से 29 मई 2025 के बीच अलग-अलग बैंक खातों में कुल 66,21,000 रुपये जमा करवा लिए। जब पीड़ित ने अपने मुनाफे की मांग की, तो अपराधियों ने संपर्क तोड़ दिया, जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
एसटीएफ की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी विश्लेषण और कड़ी मेहनत के बाद इन दोनों मास्टरमाइंडों को नोएडा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक टैबलेट, चार मोबाइल फोन, 12 एटीएम/डेबिट कार्ड, 6 चेकबुक, 5 क्यूआर कोड स्कैनर और कई अन्य गैजेट्स बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों के संपर्क में थे और अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन, प्रॉक्सी सर्वर और सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते थे। यह गिरफ्तारी साइबर अपराधों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की एक बड़ी सफलता है।