Uttarakhand Chief Secretary Reviews Haridwar Kumbh 2027 Preparations | Deadline Set for December 2026
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने किया हरिद्वार मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार, 12 सितंबर 2025 : 2027 में होने वाले कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने हरिद्वार मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक अनिवार्य रूप से पूरे कर लिए जाएँ।
मुख्य सचिव ने इस दौरान चल रहे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया, जिनमें नजीबाबाद हाईवे स्थित गौरी पार्किंग में मल्टी मॉडल हब, चंडी देवी रोपवे, और नीलधारा में कल्चरल हब शामिल हैं। उन्होंने लेज़र शो, बैरागी कैंप में साधु-संतों के लिए कैंपिंग व्यवस्था, नए घाटों के निर्माण, और आइरिस सेतु से मातृ सदन तक सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इसके अलावा, मुख्य सचिव ने नक्षत्र वाटिका के पास कनखल कैनाल फ्रंट, दक्ष मंदिर मार्ग चौड़ीकरण, झंडा चौक, भीमगोड़ा स्थित श्मशान घाट से चमगादड़ टापू तक सेतु, और हरकी पैड़ी क्षेत्र की तैयारियों का भी जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि घाटों के विस्तारीकरण और रेलिंग लगाने जैसे सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएँ। उन्होंने कार्यों में तेजी और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
