Kedarnath Yatra Sets New Record: Over 15 Lakh Devotees Visit in 2025
रुद्रप्रयाग, 12 सितंबर 2025 : विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस साल की यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक कुल 15,07,957 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त धाम पहुंच रहे हैं, जिससे यात्रा मार्ग पर रौनक बनी हुई है।
सुरक्षा और सुविधाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस, प्रशासन और संबंधित विभागों की टीमें लगातार मुस्तैद हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, संचार और आवास जैसी सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन और श्री बदरी-केदार मंदिर समिति लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रही है।
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि मॉनसून के बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
विधायक नौटियाल ने कहा कि 2013 की आपदा के बाद से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में केदारपुरी का पुनर्निर्माण तेजी से हुआ है। उन्होंने हाल ही में आई आपदा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए 1200 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री की उत्तराखंड के प्रति संवेदनशीलता का प्रमाण बताया। विधायक ने सभी यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं।