Uttarakhand Launches Digital Labor Cess Management System for Transparency & Efficiency
देहरादून, 17 सितंबर 2025 : उत्तराखंड के श्रमायुक्त कार्यालय ने श्रम कल्याण विभाग में डिजिटल बदलाव लाने के लिए एक नया ऑनलाइन सिस्टम बनाया है, जिसका नाम है लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम। अब यह सिस्टम ऑनलाइन काम करेगा, जिससे काम ज्यादा आसान, पारदर्शी और तेज होगा। यह तरीका पूरे देश के लिए भी एक उदाहरण बन गया है।
पहले लेबर सेस की जांच और भुगतान पूरी तरह से ऑफलाइन होते थे, जिससे कई बार गड़बड़ियां होती थीं और काम में देरी होती थी। इस समस्या को देखते हुए उत्तराखंड भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड ने बिना किसी सरकारी खर्च के इस काम के लिए एक ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया। इसमें एचडीएफसी बैंक ने भी मदद की।
इस नए सिस्टम की वजह से एक साल में राजस्व में 60% की बढ़ोतरी हुई है और लगभग 10,000 कंपनियां इस सिस्टम से जुड़ गई हैं। अब लेबर सेस का काम जल्दी और सही तरीके से हो रहा है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ी है।
भारत सरकार के श्रम मंत्री और अन्य अधिकारी इस नई पहल की तारीफ कर रहे हैं और इसे देश के दूसरे राज्यों में भी लागू करने की सलाह दे रहे हैं। इसी बात पर एक बैठक भी हुई, जिसमें उत्तराखंड के श्रमायुक्त और इस परियोजना के प्रमुख शामिल हुए।