Chamoli Disaster: SDRF Treks 8 KM for Rescue as Landslide Destroys 30 Homes
चमोली, 18 सितंबर 2025 : उत्तराखंड के चमोली जनपद के नंदानगर ब्लॉक में सोमवार देर रात कुदरत का कहर टूटा। रात करीब तीन बजे तेज बारिश के बाद कुन्तरी लगाफाली, कुन्तरी लगा सरपाणी और धूर्मा वार्ड में अचानक मलबा आने से भारी तबाही मच गई। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस आपदा में करीब 27 से 30 मकान और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
आपदा की सूचना मिलते ही SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम गोचर पोस्ट से उपनिरीक्षक जगमोहन के नेतृत्व में रवाना हुई, लेकिन भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण रास्ते बंद हो गए। ऐसे में SDRF की टीम को करीब 8 किलोमीटर का कठिन पैदल सफर तय करके घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा।
SDRF के साथ स्थानीय पुलिस, प्रशासन और DDRF की टीमें भी मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। अब तक दो महिलाओं और एक बच्चे को घायल अवस्था में मलबे से निकाला गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।
हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं और मौसम राहत कार्य में रुकावट डाल रहा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है।
जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आगे की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है I
