SGRR University Hosts 5th National Pharmacovigilance Week in Dehradun
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह सम्पन्
देहरादून, 23 सितंबर 2025 : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में 17 से 23 सितम्बर 2025 तक 5वाँ राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने दवाओं के सुरक्षित उपयोग, विपरीत प्रभावों (एडीआर) की रिपोर्टिंग प्रक्रिया और समाज पर इसके प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी।
सप्ताह की शुरुआत प्रो. दिव्या जुयाल, विभागाध्यक्षों तथा एसजीआरआरआईएमएचएस की सहायक प्राध्यापकों डॉ. भावना सिंह और डॉ. कविता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में क्विज, पोस्टर, वाद-विवाद और वीडियो फिल्म प्रतियोगिता जैसी अकादमिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जनजागरूकता की श्रृंखला में छात्रों ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आमजन को एडीआर के खतरों और रिपोर्टिंग की आवश्यकता से अवगत कराया। साथ ही विभिन्न पब्लिक स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सुरक्षित दवा उपयोग और रिपोर्टिंग की अहमियत बताई।
विशेषज्ञों ने समझाया कि दर्द निवारक दवा से पेट में अल्सर, एंटीबायोटिक से एलर्जी या सांस लेने में तकलीफ, तथा ब्लड प्रेशर की दवा से चक्कर आना जैसे दुष्प्रभाव एडीआर की श्रेणी में आते हैं। ऐसे मामलों की तुरंत चिकित्सक को जानकारी देकर फार्माकोविजिलेंस केंद्र पर रिपोर्ट करना जरूरी है।
पूरे आयोजन का संचालन प्रो. मनीष मिश्रा, प्रो. योगेश जोशी, श्रीमती शैफी खुराना और डॉ. ज्योति कालरा ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक संजीवनी परिषद के छात्र रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी, ताकि समाज में दवाओं के सुरक्षित और जिम्मेदाराना उपयोग की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।