UKSSSC Paper Leak Case: Main Accused Khalid Malik Arrested in Haridwar
देहरादून, 23 सितंबर 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की हाल ही में आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरार चल रहे मुख्य आरोपी खालिद मलिक को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार देहरादून और हरिद्वार के एसएसपी आरोपी से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण का बड़ा खुलासा हो सकता है।
पेपर लीक मामले की जांच SIT को सौंपी गई थी। SIT की रिपोर्ट के आधार पर रायपुर थाने में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान, खालिद, उसकी बहन हिना, साबिया और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। साबिया पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है, जबकि खालिद फरार था। उसकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया गया और आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खालिद का मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिससे पेपर लीक की साजिश से जुड़े कई राज खुलने की उम्मीद है। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि खालिद खुद हरिद्वार के सेंटर पर परीक्षा देने भी बैठा था। वह वर्तमान में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में संविदा जेई (जूनियर इंजीनियर) के पद पर कार्यरत था।
जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा की सुबह खालिद ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान से अपनी बहन की मदद करने का झांसा देकर संपर्क साधा। परीक्षा के दौरान उसने प्रश्नपत्र अपनी बहन के माध्यम से सुमन तक पहुंचाया और वहां से उत्तर मंगवाकर हल करवाए। इसी से पूरे पेपर लीक कांड की शुरुआत हुई, जिसने प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया।
खालिद की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले की कई अहम कड़ियां जल्द ही सामने आएंगी और पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सकेगा।