MDDEA Cracks Down on Illegal Construction, Seals Commercial Building in Dehradun
देहरादून, 26 सितंबर 2025: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने नियमविरुद्ध निर्माणों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए अजबपुर कला मोथरोवाला रोड पर एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील कर दिया। यह निर्माण प्राथमिक विद्यालय के पास किया जा रहा था। कार्रवाई सयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देश पर की गई। मौके पर सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता जयदीप राणा और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नियमविरुद्ध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा और केवल निर्माण मानकों और स्वीकृत नक्शों के अनुरूप कार्य करने वालों को ही अनुमति दी जाएगी।