Dalanwala Murder Case: Dehradun Police Solve Youth’s Killing in Just 6 Hours
देहरादून, 27 सितंबर 2025 : डालनवाला क्षेत्र गुरुवार शाम उस वक्त दहल उठा, जब अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड पर दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान शुभम (पुत्र स्वराज सिंह, निवासी अंबेडकर कॉलोनी) के रूप में हुई। गंभीर हालत में परिजन उसे दून अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी देहरादून ने तत्काल विशेष टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कराई। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संभावित ठिकानों पर दबिश दी। नतीजतन, महज छह घंटे में दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी निखिल और अमन, सगे भाई हैं। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि मृतक से उनके परिवार का लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को हुई कहासुनी ने विवाद को हिंसक रूप दे दिया। गुस्से में दोनों भाइयों ने शुभम को बुलाकर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि हत्या की जड़ पारिवारिक रंजिश है। फिलहाल आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इस त्वरित खुलासे से दून पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ अपनी तत्परता और सख्ती का संदेश दिया है।