UKSSSC Paper Leak Case: SIT Raids in Haridwar, Key Evidence Seized from Accused Khalid’s House
हरिद्वार, 28 सितंबर 2025 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की जांच में जुटी एसआईटी ने शनिवार को हरिद्वार में सघन छानबीन की। टीम ने मुख्य आरोपी खालिद के घर की तलाशी लेकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। इस दौरान आरोपी के पिता और बहनों से एक घंटे तक पूछताछ भी की गई।
जांच से पहले एसआईटी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अभ्यर्थियों और स्थानीय लोगों के साथ जनसंवाद आयोजित किया। यहां टीम ने अब तक की जांच से जुड़े तथ्यों की जानकारी साझा की और उम्मीदवारों की शंकाओं का समाधान किया। अभ्यर्थियों ने भी कई सुझाव दिए, जिन्हें रिपोर्ट में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।
टीम न्यायालय से सर्च वारंट लेकर आरोपी खालिद के घर पहुंची थी। तलाशी अभियान के दौरान पेपर लीक प्रकरण से जुड़े अहम सबूत बरामद हुए। इसके बाद एसआईटी ने बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। यहां परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए।
नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज इस मामले में एसआईटी लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम का कहना है कि निष्पक्ष जांच के लिए हर पहलू को खंगाला जा रहा है ताकि इस नकल कांड की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।