Uttarakhand Police’s Major Crackdown on Drug Trade: 4440 Arrested, Narcotics Worth ₹208 Crore Seized in Three Years
देहरादून, 6 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में नशे के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत बीते तीन वर्षों में बड़ी सफलता हासिल की है। अगस्त 2025 तक प्रदेशभर में कुल 3431 मुकदमों में 4440 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनसे 681.09 किलो चरस, 649.79 किलो डोडा, 61.22 किलो अफीम, 58.98 किलो हेरोइन, 4954.34 किलो गांजा, सहित 7.18 लाख कैप्सूल, 72 हजार गोलियां और 38 हजार इंजेक्शन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत करीब 208 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, हाल के वर्षों में सिंथेटिक ड्रग्स और एमडीएमए जैसी नशीली दवाओं का चलन तेजी से बढ़ा है। इसके मद्देनजर राज्य पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं।
चम्पावत में एसटीएफ और पुलिस ने ईशा और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5.688 किलो एमडीएमए बरामद किया। वहीं ऊधम सिंह नगर में कुणाल राम कोहली से एमडीएमए और प्रिकर्सर केमिकल्स की बड़ी खेप जब्त की गई।
फार्मा कंपनियों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। देहरादून की ग्रीन हर्बल फैक्ट्री से नशीली दवाओं की हजारों गोलियां, कैप्सूल और सिरप जब्त किए गए। हरिद्वार में रानीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी में 3.41 लाख नशीले कैप्सूल और लाखों शीशियां बरामद की गईं। साथ ही सिडकुल स्थित जेआर फार्मा कम्पनी से 2.5 लाख प्रतिबंधित गोलियां मिलीं।
पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि राज्य में नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और सिंथेटिक ड्रग्स के ट्रेंड पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।