Dehradun’s Tushar Pawar Wins Gold in 5000m Race Walk at National Junior Athletics Championship
भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर 2025 : ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में चल रही 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ी तुषार पवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। देहरादून के कारबारी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले तुषार ने अंडर-18 बालक वर्ग की 5000 मीटर रेस वॉक स्पर्धा में 20 मिनट 11.35 सेकंड का समय लेते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
तुषार ने अपने खेल जीवन की शुरुआत श्री प्रवीण पुरोहित के मार्गदर्शन में की थी, जबकि ओलंपियन मनीष रावत के प्रशिक्षण में उन्होंने अपनी तकनीक और प्रदर्शन को निखारा। उनके कोच मनीष रावत ने बताया कि तुषार ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के दम पर यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव के.जे.एस. कलसी ने तुषार पवार और उनके कोच मनीष रावत को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव का विषय है और इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।