Robot narrates the saga of Digital India at Devbhoomi Rajat Utsav in Haridwar
हरिद्वार, 31 अक्टूबर 2025 : हरिद्वार में शुक्रवार को आयोजित देवभूमि रजत उत्सव 2025 में परंपरा और तकनीक का अनोखा संगम देखने को मिला। इस मौके पर जहां मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 25 वर्ष के विकास सफर को याद किया, वहीं अत्याधुनिक एआई रोबोट ने देश की तकनीकी प्रगति की प्रेरक कहानी सुनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक क्षण तब आया, जब मंच पर आए इस रोबोट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल इंडिया” अभियान की उपलब्धियों की गाथा सुनाई। अपने डिजिटल स्वर में रोबोट ने बताया कि किस तरह भारत आज विश्व का टेक्नोलॉजी हब बनकर उभरा है, और कैसे ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने में भारत ने विश्व को नया मॉडल दिया है। जैसे-जैसे रोबोट “न्यू इंडिया” की टेक्नोलॉजिकल प्रगति की बात करता गया, दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजते रहे। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद युवाओं और छात्रों के लिए यह दृश्य भविष्य की झलक जैसा था—जहां आस्था, संस्कृति और विज्ञान एक साथ कदम बढ़ा रहे हों।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि देवभूमि रजत उत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड वर्ष 2000 में अस्तित्व में आया, तब अनेक चुनौतियां थीं, पर आज यह राज्य विकास के नए मानक स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गांव से शहर तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई संपर्क जैसे सभी क्षेत्रों में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कुंभ 2027 की तैयारियों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि “निर्माण कार्यों में लगे अधिकारी और एजेंसियां गुणवत्ता से समझौता न करें, अन्यथा सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें।”
उन्होंने हरिद्वार के चहुंमुखी विकास का उल्लेख करते हुए बताया कि सीवरेज और पेयजल योजनाओं के साथ ही शहर में हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर और हेलीपोर्ट निर्माण की दिशा में भी कार्य तेजी से चल रहा है।
कार्यक्रम में हरिद्वार मेयर किरण जैसल, रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यमंत्री विनय रुहेला, डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे I
