Uproar in Dehradun’s Kargi Road After Molestation of Schoolgirls, Two Accused Nabbed, One Absconding
देहरादून, 1 नवंबर 2025 : राजधानी देहरादून के कारगी रोड नारायण विहार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब तीन युवकों ने स्कूल से घर लौट रही दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने मौके पर दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हंगामे के दौरान एक दुकान में तोड़फोड़ की भी खबर है। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया और क्षेत्र में तनाव की स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना के अनुसार, तीन बच्चियां जब स्कूल से लौट रही थीं, तभी नारायण विहार क्षेत्र में स्थित एक बेकरी के पास तीन युवकों ने उनके साथ अश्लील हरकत की। स्थानीय लोगों ने तुरंत दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग गया।
बच्चियों के परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तीनों युवकों — अमित, मोईनुद्दीन और महफूज — के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी महफूज की तलाश जारी है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
