Sneha Rana Returns to Dehradun After Women’s World Cup Victory
देहरादून, 9 नवंबर 2025 : महिला विश्व कप विजेता भारतीय टीम की सदस्य स्नेहा राणा के दून पहुंचते ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर परिजनों और समर्थकों ने उन्हें मालाएं पहनाकर स्वागत किया। माता विमला देवी, बहन रूचि, जीजा दर्शन सिंह और कोच नरेंद्र शाह व किरन शाह भी मौजूद रहे।
नवी मुंबई में हुए महिला विश्व कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब जीता। स्नेहा राणा ने कहा कि विश्व विजेता टीम का हिस्सा बनना उनके लिए बड़ा सम्मान है। उन्होंने बताया कि कई बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराना टीम की खास उपलब्धि रही। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और हर खिलाड़ी ने अपना शत–प्रतिशत योगदान दिया।
स्नेहा ने कहा कि टीम का माहौल बेहद सकारात्मक है। वरिष्ठ खिलाड़ी लगातार युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रही हैं। नए खिलाड़ियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य पर फोकस रखने से सफलता जरूर मिलती है।
स्नेहा के साथ दून पहुंचीं राष्ट्रीय क्रिकेटर मेघना ने कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराना मुश्किल नहीं रह गया है। देश की लड़कियां लगातार आक्रामक और आत्मविश्वासी क्रिकेट खेल रही हैं।
